दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सोमवार को ऐलान करते हुए कहा कि सभी निजी ऑफिस कल मंगलवार से अपनी पूरी क्षमता के साथ खुल सकते हैं. आज लॉकडाउन 4 का पहला दिन है, एक दिन पहले केंद्र ने लॉकडाउन के दौरान रियायतें देने का अधिकार राज्य सरकारों को सौंप दिया था.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी निजी ऑफिस कल से अपनी पूरी क्षमता के साथ खुल सकते हैं, लेकिन उन्हें कोशिश करनी चाहिए कि ज्यादातर स्टाफ घर से ही काम करें. मुख्यमंत्री ने यह भी साफ किया कि किसी भी तरह की बड़ी गैदरिंग की अनुमति नहीं होगी.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने यह भी कहा कि शादी के लिए ज्यादा से ज्यादा 50 लोग शामिल हो सकेंगे, जबकि अंतिम संस्कार में 20 लोग को जाने की अनुमति होगी.