जिन केंद्रीय राज्य मंत्री ने कोरोना बीमारी से ठीक होने के लिए 'भाभी जी के पापड़' खाने की बात कही थी, वही मंत्री अब कोरोना पॉजिटिव होकर दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं. इस बात पर कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने उन्हें भाभी जी के पापड़ पैक कर पोस्ट ऑफिस से भेजे हैं. साथ ही उन्होंने नारा भी दिया है, "मुक्के से ना झापड़ से...कोरोना भागेगा पापड़ से...