scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

गणेश आचार्य की फिल्‍म में थिरकेंगे यह सुपरस्‍टार्स

गणेश आचार्य की फिल्‍म में थिरकेंगे यह सुपरस्‍टार्स
  • 1/5
बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की आने वाली फिल्‍म 'हे ब्रो' में बॉलीवुड के कई जाने माने एक्‍टर्स कैमियो रोल करेंगे. इस फिल्‍म में महानायक अमिताभ बच्चन भी अपने सिग्‍नेचर स्टाइल डांस को करते नजर आएंगे. डायरेक्टर-कोरियोग्राफ गणेश आचार्य ने ही इस डांस को कोरियोग्राफ किया है.
गणेश आचार्य की फिल्‍म में थिरकेंगे यह सुपरस्‍टार्स
  • 2/5
गोविंदा को अपना भाई मानने वाले गणेश आचार्य की इस फिल्‍म में गोविंदा भी नजर आएंगे. गोविंदा इससे पहले गणेश अचार्य की फिल्‍म 'मनी है तो हनी है' में लीड रोल प्‍ले कर चुके हैं.
गणेश आचार्य की फिल्‍म में थिरकेंगे यह सुपरस्‍टार्स
  • 3/5
अपनी फिल्‍म में कई जाने माने स्‍टार्स को कैमियो रोल के लिए राजी करने वाले गणेश आचार्य एक्‍टर अक्षय कुमार को कैसे भूल सकते हैं. अक्षय पर फिल्‍माए गए कई गानों को कोरियोग्राफ कर चुके गणेश अपनी इस फिल्‍म में अक्षय के शरारती अंदाज को भी कैमरे में कैद करेंगे.
Advertisement
गणेश आचार्य की फिल्‍म में थिरकेंगे यह सुपरस्‍टार्स
  • 4/5
बॉलीवुड के डांसिंग स्‍टार कहे जाने वाले रितिक रोशन भी गणेश आचार्य की फिल्‍म 'हे ब्रो' में डांस मूव्‍स करते नजर आएंगे.
गणेश आचार्य की फिल्‍म में थिरकेंगे यह सुपरस्‍टार्स
  • 5/5
बॉलीवुड के हिट गानों पर एक्‍टर्स को नचाने वाले गणेश आचार्य ने एक्‍टर रणवीर सिंह को भी अपनी फिल्‍म के एक गाने में एंट्री दी है. गणेश ने हाल ही में रणवीर की आनी वाली फिल्‍म 'किल दिल' के 'स्वीटा' गाने को कोरियोग्राफ किया है.
Advertisement
Advertisement