ब्राइट एडवरटाइजिंग ग्रुप एंड ब्राइट अवॉर्ड्स की 30वीं सालगिरह पर बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे पहुंचे. रितिक रोशन भी इस दौरान नजर आए. हाल ही में उनकी फिल्म 'बैंग बैंग' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और खूब कमाई की.
रितिक रोशन ने ब्राइट ओनर योगेश लखवानी के साथ पोज भी दिए.
फिल्म बॉम्बे वेल्वेट की शूटिंग में व्यस्त रणबीर कपूर भी इस मौके पर दिखाई दिए.
शरमन जोशी भी इस मौके पर शिरकत करते नजर आए.
फिल्म नशा में काम कर चुकीं मॉडल एंड एक्ट्रेस पूनम पांडे भी ब्राइट अवॉर्ड्स 2014 में हिस्सा लेने पहुंची.
सिंगर शान अपनी पत्नी राधिका के साथ इस इवेंट में नजर आए.
सिंगर मीका सिंह भी इस दौरान शिरकत करते नजर आए.
अनुपम खेर की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 21 तोपों की सलामी को काफी सराहा गया. अनुपन खेर भी पहुंचे ब्राइट अवॉर्ड्स में हिस्सा लेने.
इंडियन आइडल में आ चुके सिंगर राहुल वैद्य भी शिरकत करते दिखे.
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव भी इस दौरान दिखाई दिए.
शेखर सुमन ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया अपने चिर परिचित अंदाज में नजर आए.