scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

तस्वीरों में देखिए बीजेपी की 'नारी शक्ति'

तस्वीरों में देखिए बीजेपी की 'नारी शक्ति'
  • 1/9
देश की विदेश मंत्री और एक मजूबत वक्ता मानी जाने वाली सुषमा स्वराज बीजेपी की वरिष्ठ नेता हैं. इंदिरा गांधी के बाद वो दूसरी ऐसी महिला नेता हैं, जिन्हें विदेश मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है. सातवीं बार सांसद बनीं सुषमा स्वराज दिल्ली की मुख्यमंत्री भी रह चुकी हैं. 1990 में पहली बार राज्य सभा सांसद चुनी गईं. उनके नाम सबसे कम उम्र में कैबिनेट मंत्री बनने का रिकॉर्ड है, साथ ही सुषमा स्वराज के नाम किसी राष्ट्रीय पार्टी की पहली महिला प्रवक्ता होने का रिकॉर्ड भी दर्ज है.
तस्वीरों में देखिए बीजेपी की 'नारी शक्ति'
  • 2/9
स्मृति ईरानी केंद्र सरकार में कपड़ा मंत्री हैं. पहले वो केंद्र में मानव संसाधन विकास मंत्री थीं, बाद में उनका मंत्रालय बदला गया. मंत्री बनने के बाद से ही स्मृति लगातार विवादों में रही हैं. उनकी डिग्री से जुड़े विवाद को लेकर काफी बहस छिड़ी रही. टीवी सीरियल में काम कर चुकी स्मृति अमेठी से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव भी लड़ चुकी हैं.
तस्वीरों में देखिए बीजेपी की 'नारी शक्ति'
  • 3/9
तमिलानाडु से आने वाली निर्मला सीतारमण बीजेपी सरकार में वाणिज्य मंत्री हैं. साथ ही उनके पास वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री का जिम्मा भी है. जेएनयू से अर्थशास्त्र में एमए कर चुकीं निर्मला सीतारमण बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं.
Advertisement
तस्वीरों में देखिए बीजेपी की 'नारी शक्ति'
  • 4/9
सुमित्रा महाजन भारत के लोकसभा की अध्यक्ष हैं. वे इस पद पर आसीन होने वाली भारत की दूसरी महिला हैं. वे भारत के इन्दौर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की सोलहवीं लोक सभा में सांसद हैं. वे इंदौर से लगातार आठवीं बार सांसद बनी हैं. इन्दौर में वे 'सुमित्रा ताई' के नाम से प्रसिद्ध हैं.
तस्वीरों में देखिए बीजेपी की 'नारी शक्ति'
  • 5/9
भगवा वस्त्रधारी उमा भारती सरकार में जल संसाधन मंत्री हैं. साथ ही मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री भी रह चुकी हैं. पहली बार 1984 में खुजराहो सीट से बीजेपी की टिकट पर जीत दर्ज की. राम जन्मभूमि आंदोलन की अगुआई कर चुकी हैं और कट्टर हिन्दूवादी नेता मानी जाती हैं. फिलहाल यूपी की झांसी से लोक सभा सांसद हैं.
तस्वीरों में देखिए बीजेपी की 'नारी शक्ति'
  • 6/9
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया वर्तमान में बीजेपी की एक मात्र महिला मुख्यमंत्री हैं. वो 1991 से 2003 तक 5 बार लोक सभा सांसद रह चुकी हैं. साथ ही विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री और कई मंत्रालयों में काम करने का अनुभव उनके पास है.
तस्वीरों में देखिए बीजेपी की 'नारी शक्ति'
  • 7/9
साध्वी निरंजन ज्योति यूपी के फतेहपुर से 2014 में पहली बार बीजेपी की टिकट से लोक सभा चुनाव जीतीं. केंद्र सरकार में राज्य मंत्री निरंजन ज्योति भगवान राम को लेकर दिए अपने विवादित बयान के लिए काफी चर्चा में रही थीं.
तस्वीरों में देखिए बीजेपी की 'नारी शक्ति'
  • 8/9
दिल्ली से बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी पेशे से वकील हैं. 2014 के लोक सभा चुनाव में उन्होंने नई दिल्ली सीट से 4.5 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की. मीनाक्षी लेखी टीवी पर होने वाली राजनीतिक चर्चाओं में बीजेपी का पक्ष रखती रहती हैं.
तस्वीरों में देखिए बीजेपी की 'नारी शक्ति'
  • 9/9
बीजेपी के कद्दावर नेता प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से बीजेपी सांसद हैं. हाल ही में उन्हें भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है और वो बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव भी हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement