बंगलुरु में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के संबोधन के साथ ही बैठक शुरू हुई.
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता पहुंचे.
अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा, 'मोदी सरकार ने अच्छा काम किया है. पिछले दस महीने में हमने भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया.'
पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने बैठक में कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लापता होने पर चुटकी लेते हुए कहा, 'अपना नेता और मुद्दा दोनों खोजे कांग्रेस.'
शाह ने यह भी कहा, 'मोदी सरकार अगले 10-20 साल सत्ता में रहेगी, हम कहीं नहीं जा रहे.'
सूत्रों के मुताबिक अमित शाह ने संबोधन में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, 'हमें सिर पर मैला ढोने की प्रथा को खत्म करना होगा और साथ ही देश से कन्या भ्रूण हत्या को खत्म करने के लिए अभियान चलाना चाहिए.
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है और अब हमारा अगला लक्ष्य 10 करोड़ सदस्य बनाना है.
बीजेपी ने कहा कि हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनने का जश्न मना रहे हैं.
इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी हिस्सा ले रहे हैं.
दो दिवसीय इस बैठक के दौरान उन राज्यों में पार्टी को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा, जहां पार्टी की उपस्थिति नगण्य है.
इसके अलावा पार्टी अपने राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान में और तेजी लाएगी.
दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनने के बाद बीजेपी ने कहा कि वह हाल ही में पार्टी से जुड़े सभी नए सदस्यों को प्रशिक्षण देगी.