इस देश की यही ताकत है. दुख की घड़ी में सारी सीमाएं टूट जाती है. सब इकट्ठे हो जाते हैं. दुख के पहाड़ को थामने की खातिर, दोस्ती और दुश्मनी की रेखाएं मिट जाती है. गोपीनाथ मुंडे को श्रद्धांजलि देने बीजेपी, कांग्रेस और जेडीयू सहित तमाम दलों के नेता पहुंचे.
जन और जमीन से जुड़ाव गोपीनाथ मुंडे की पहचान और ताकत थी. किसानों और मजदूरों के लिए वे आजीवन लड़ते रहे. ये उनकी जानी पहचानी मुद्रा है. वो जब भी किसी से मिलते, उनके चेहरे पर ये मुस्कुराहट बनी रहती.
यही है वो कार में जिसमें गोपीनाथ मुंडे सवार थे. हादसे के वक्त वह कार की पिछली सीट पर बैठे थे.
और वो शख्श... जिसकी इंडिका कार से हुई गोपीनाथ मुंडे की कार की टक्कर, हादसे में मुंडे को गहरी चोटें आईं थी और उनका लीवर क्षतिग्रस्त हो गया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी दफ्तर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा उन्होंने ट्वीट करके भी शोक जताया. प्रधानमंत्री ने लिखा, वास्तव में गोपीनाथ मुंडे एक बड़े जन नेता थे, समाज के पिछड़े वर्ग से आने के बावजूद उन्होंने नई ऊंचाईयां हासिल की और बिना थके लोगों की सेवा की.
गोपीनाथ को श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी बीजेपी ऑफिस पहुंचे. उनके साथ खड़े उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी गोपीनाथ मुंडे को श्रद्धांजलि दी. मुंडे वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे थे.
गोपीनाथ मुंडे की बेटी को ढांढस बंधाती केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी.
संघ प्रमुख मोहन भागवत भी गोपीनाथ मुंडे को श्रद्धांजलि देने बीजेपी दफ्तर पहुंचे. साथ में बीजेपी नेता और मुंडे का पार्थिव शव.
दिवंगत गोपीनाथ मुंडे को श्रद्धांजलि अर्पित करते जेडीयू नेता शरद यादव.
अपने दोस्त, साथी और पार्टी के बड़े सिपाही गोपीनाथ मुंडे के शव के पास खड़े शोकाकुल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह और लालकृष्ण आडवाणी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी नेताओं के लिए मुंडे का जाना गहरा आघात है. तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लालकृष्ण आडवाणी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह के चेहरे पर व्याप्त शोक सारी कहानी कह रही है.
महाराष्ट्र में बीजेपी का चेहरा रहे और हफ्ते भर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में शामिल हुए गोपीनाथ मुंडे को दुर्घटना में जानलेना चोटें आई. ये हादसा आईजीआई एयरपोर्ट जाते वक्त हुआ. उन्होंने ने आखिरी सांस अस्पताल में ली.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह शोकाकुल परिवार के साथ, साथ में खड़ी गोपीनाथ मुंडे की बेटी और उनके परिजन, बगल में चिरनिद्रा में सोए गोपीनाथ मुंडे.
गोपीनाथ मुंडे को श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी.
गोपीनाथ मुंडे को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भैया जी जोशी.
मुंडे के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. पास में खड़ी है गोपीनाथ की बेटी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह शोकाकुल परिवार के साथ, साथ में खड़ी गोपीनाथ मुंडे की बेटी और उनके परिजन, बगल में चिरनिद्रा में सोए गोपीनाथ मुंडे.
सेना के ट्रक से दिवंगत गोपीनाथ मुंडे का शव उतारते हुए जवान, साथ में समर्थक और उनके चाहने वाले.
तिरंगे में लिपटा गोपीनाथ मुंडे का शव. उनकी मौत की खबर जैसी ही फैली, उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी
गोपीनाथ मुंडे का पार्थिर शव मुंबई में बीजेपी ऑफिस में रखा गया है. बुधवार को उनका अंतिम संस्कार होगा.
गोपीनाथ के करीबी, दोस्त और समर्थक श्रद्धांजलि देते हुए.