scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

2014 में इन मोबाइल ने शानदार फीचर्स और कीमतों से मचाई धूम

2014 में इन मोबाइल ने शानदार फीचर्स और कीमतों से मचाई धूम
  • 1/12
साल भर मोबाइल फोन की दुनिया में नए-नए हैंडसेट लॉन्‍च होते रहे. उनमें से कुछ ने अपनी कम कीमत के कारण तो कुछ ने फीचर्स के दम पर धूम मचाई और उपभोक्‍ताओं ने उन्‍हें हाथों-हाथ लिया. ये हैं वो कुछ शानदार मोबाइल फोन जिन्‍होंने 2014 में धांसू एंट्री मारी:
2014 में इन मोबाइल ने शानदार फीचर्स और कीमतों से मचाई धूम
  • 2/12
एप्‍पल आईफोन 6
दुनियाभर में आईफोन के दीवानों की कमी नहीं है. लोग आईफोन खरीदने के लिए अपनी किडनी और बच्‍चे तक बेचने को तैयार हो जाते हैं. 4.7 इंच की स्‍क्रीन साइज वाले इस स्‍मार्टफोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर साइक्‍लोन प्रोसेसर लगाया गया है. एप्‍पल के इस स्‍मार्टफोन में आईओएस 8 दिया गया है और इसे आईओएस 8.1.1 में अपग्रेड किया जा सकता है.
फोन के अन्‍य फीचर:
कैमरा: 8 मेगापिक्‍सल
फ्रंट कैमरा:  1.2 मेगापिक्‍सल
रैम: 1 जीबी
स्‍टोरेज: 16 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी
बैटरी: 1810 एमएएच
कीमत: 53500 (16 जीबी), 62500 (64 जीबी) और 71500 (128 जीबी)
2014 में इन मोबाइल ने शानदार फीचर्स और कीमतों से मचाई धूम
  • 3/12
ब्‍लैकबेरी पासपोर्ट
4.5 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्‍प्‍ले वाले इस स्‍मार्टफोन की सबसे बड़ी खासीयत इसका फुल क्‍वैर्टी की-बोर्ड है. जी हां इस टचस्‍क्रीन स्‍मार्टफोन में अलग से क्‍वैर्टी की-बोर्ड भी दिया गया है. 2.26 गीगाहर्ट्ज क्‍वाडकोर प्रोसेसर से लैस इस स्‍मार्टफोन में ब्‍लैकबेरी 10.3 ऑपरेटिंग सिस्‍टम दिया गया है. फोन में एनएफसी और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
फोन के अन्‍य फीचर:
कैमरा: 13 मेगापिक्‍सल
फ्रंट कैमरा: 2 मेगापिक्‍सल
रैम: 3 जीबी
स्‍टोरेज: 32 जीबी
बैटरी: 3450 एमएएच
कीमत: करीब 49000 रुपये
Advertisement
2014 में इन मोबाइल ने शानदार फीचर्स और कीमतों से मचाई धूम
  • 4/12
गूगल नेक्‍सस 6
गूगल के इस लेटेस्‍ट स्‍मार्टफोन को इस बार मोटोरोला ने बनाया है. गूगल अपने ऑपरेटिंग सिस्‍टम एंड्रॉयड का लेटेस्‍ट वर्जन पहली बार नेक्‍सस सीरीज के फोन के साथ ही लॉन्‍च करता है. इस स्‍मार्टफोन के साथ एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप को लॉन्‍च किया गया है. 5.96 इंच के इस स्‍मार्टफोन में 2.7 गीगाहर्ट्ज का प्रोसेसर लगाया गया है और इसमें एनएफसी फीचर भी दिया गया है.
फोन के अन्‍य फीचर:
कैमरा: 13 मेगापिक्‍सल
फ्रंट कैमरा: 2 मेगापिक्‍सल
रैम: 3 जीबी
स्‍टोरेज: 32 जीबी और 64 जीबी
बैटरी: 3220 एमएचएच (नॉन रिमूवेबल)
कीमत: 44000 (32 जीबी), 49000 (64 जीबी)
2014 में इन मोबाइल ने शानदार फीचर्स और कीमतों से मचाई धूम
  • 5/12
माइक्रोमैक्‍स युनाइट 2
भारतीय मोबाइल कंपनी माइक्रोमैस के इस स्‍मार्टफोन के अन्‍य फीचर तो इस कीमत पर मिलने वाले अन्‍य मोबाइल की ही तरह हैं. जैसे 1.3 गीगाहर्ट्ज का प्रोसेसर और 4.7 इंच का डिस्‍प्‍ले, एंड्रॉयड किटकैट ऑपरेटिंग सिस्‍टम आदि. लेकिन फोन की खास बात यह है कि यह 21 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है. इसका सीधा मतलब यह हुआ कि अब आपका मोबाइल भी आपकी भाषा जानता है.
फोन के अन्‍य फीचर:
कैमरा: 5 मेगापिक्‍सल एलईडी फ्लैश के साथ
फ्रंट कैमरा: 2 मेगापिक्‍सल
रैम: 1 जीबी
स्‍टोरेज: 4 जीबी
बैटरी: 2000 एमएएच
कीमत: करीब 5700 रुपये
2014 में इन मोबाइल ने शानदार फीचर्स और कीमतों से मचाई धूम
  • 6/12
माइक्रोमैक्‍स एक्‍स352
3000 एमएएच की बैटरी क्षमता वाला यह फोन सही मायनो में धांसू फोन है. हालांकि यह स्‍मार्टफोन नहीं बल्‍कि एक बार फोन है. लेकिन इसकी खास बात ये कि आप इस फोन को बैटरी चार्जर की तरह भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं. इसकी मदद से आप अपने स्‍मार्टफोन, टैबलेट आदि को चार्ज कर सकते हैं. इस फोन में एफएम, 2.0 ब्‍लूटूथ, 2.8 इंच की स्‍क्रीन, ऑडियो-वीडियो सपोर्ट के अलावा यूएसबी कनेक्‍टर भी लगा है. इसके अलावा आप फोन में 2 जीएसएम सिम का इस्‍तेमाल एक साथ कर सकते हैं.
फोन के अन्‍य फीचर:
कैमरा: 0.3 मेगापिक्‍सल
स्‍टोरेज: 156 केबी, 8 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट
बैटरी: 3000 एमएएच
कीमत: करीब 1,700 रुपये
2014 में इन मोबाइल ने शानदार फीचर्स और कीमतों से मचाई धूम
  • 7/12
मोटो ई
मोटोरोला के इस फोन ने भारतीय मोबाइल बाजार पर कब्‍जा जमाई हुई देसी कंपनियों जैसे माइक्रोमैक्‍स, लावा और कार्बन को सबसे ज्‍यादा नुकसान पहुंचाया. इस अफोर्डेबल लेकिन फीचर लोडेड फोन की दीवानगी ये रही कि लोगों को कंपनी की डीलर वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इसके बार-बार स्‍टॉक आउट होने से निराश भी होना पड़ा. 1.2 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर प्रोसेसर से लैस 4.3 इंच के इस स्‍मार्टफोन में एंड्रॉइड किटकैट ऑपरेटिंग सिस्‍टम दिया गया है.
फोन के अन्‍य फीचर:
कैमरा: 5 मेगापिक्‍सल
फ्रंट कैमरा:  नहीं है
रैम: 1 जीबी
स्‍टोरेज: 4 जीबी
बैटरी: 1980 एमएएच (नॉन रिमूवेबल)
कीमत: करीब 6900 रुपये
2014 में इन मोबाइल ने शानदार फीचर्स और कीमतों से मचाई धूम
  • 8/12
सैमसंग गैलेक्‍सी नोट एज
अपने नाम के अनुसार ही गैलेक्‍सी नोट एज में की स्‍क्रीन एक एज पर मुड़ी हुई है. यहां पर आप अपने तमाम विजिड्ट्स को रख सकते हैं. एंड्रॉयड किटकैट ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलने वाले इस स्‍मार्टफोन में 5.6 इंच की सुपर एमोलिड कर्व्‍ड एज डिस्‍प्‍ले लगी है. इस स्‍मार्टफोन में 2.7 गीगाहर्ट्ज का क्‍वाडकोर प्रोससर लगा है. फोन में एनएफसी टेक्‍नोलॉजी भी दी गई है और इसका एस पेन खास है.
फोन के अन्‍य फीचर:
कैमरा: 16 मेगापिक्‍सल स्‍मार्ट ओआईएस के साथ
फ्रंट कैमरा: 3.7 मेगापिक्‍सल
रैम: 3 जीबी
स्‍टोरेज: - 32 जीबी
बैटरी: 3000 एमएएच
कीमत: करीब 55000 रुपये
2014 में इन मोबाइल ने शानदार फीचर्स और कीमतों से मचाई धूम
  • 9/12
सोनी एक्‍सपीरिया जेड3
एक्‍सपीरिया जेड3 सोनी का फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन है. 5.2 इंच के इस स्‍मार्टफोन में एंड्रॉयड किटकैट ऑपरेटिंग सिस्‍टम दिया गया है, जिसे बाद में 5.0 लॉलीपॉप में अपग्रेड किया जा सकता है. स्‍मार्टफोन में 2.5 गीगाहर्ट्ज का क्‍वॉडकोर प्रोसेसर लगा है और आप इसमें एफएम रेडियो सुनने का भी लुत्‍फ ले सकते हैं.
फोन के अन्‍य फीचर:
कैमरा: 20.7 मेगापिक्‍सल
फ्रंट कैमरा:  2.2 मेगापिक्‍सल
रैम: 3 जीबी
स्‍टोरेज: 16 जीबी और 32 जीबी
बैटरी: 3100 एमएचएच (नॉन रिमूवेबल)
कीमत: करीब 48000 रुपये
Advertisement
2014 में इन मोबाइल ने शानदार फीचर्स और कीमतों से मचाई धूम
  • 10/12
नोकिया लुमिया 930
माइक्रोसॉफ के नोकिया लुमिया सीरीज के इस स्‍मार्टफोन में 5 इंच की आईपीएस ओएलईडी डिस्‍प्‍ले लगी है. 2.2 गीगाहर्ट्ज क्‍वाडकोर प्रोसेसर से लैस इस फोन में विंडोज 8 ऑपरेटिंग सिस्‍टम का इस्‍तेमाल किया गया है. लेकिन इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका प्‍योरव्‍यू कैमरा है.
फोन के अन्‍य फीचर:
कैमरा: - 20 मेगापिक्‍सल कार्ल जाएस प्‍योरव्‍यू कैमरा
फ्रंट कैमरा: 1.2 मेगापिक्‍स
रैम: 2 जीबी
स्‍टोरेज: 32 जीबी
बैटरी: 2420 एमएएच
कीमत: करीब 38000 रुपये
2014 में इन मोबाइल ने शानदार फीचर्स और कीमतों से मचाई धूम
  • 11/12
माइक्रोमैक्‍स कैनवस नाइट ए350
भारतीय मोबाइल मेकर माइक्रोमैस के इस स्‍मार्टफोन ने कई हाईएंड मोबाइल इस्‍तेमाल करने वाले लोगों का ध्‍यान अपनी ओर खींचा. इस फोन में 5 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्‍प्‍ले लगी है. 1.7 गीगाहर्टज का ऑक्‍टाकोर प्रोसेसर इस फोन को सुपरफास्‍ट बनाता है और एंड्राइड किटकैट ऑपरेटिंग सिस्‍टम स्‍मार्ट. यह एक डुअल सिम फोन है.
फोन के अन्‍य फीचर:
कैमरा: 16 मेगापिक्‍सल
फ्रंट कैमरा: 8 मेगापिक्‍सल
रैम: 2 जीबी
स्‍टोरेज: 32 जीबी
बैटरी: 2350 एमएएच
कीमत: करीब 18000 रुपये
2014 में इन मोबाइल ने शानदार फीचर्स और कीमतों से मचाई धूम
  • 12/12
एलजी जी3
5.5 इंच बड़े आईपीएस एलसीडी डिस्‍प्‍ले वाले इस स्‍मार्टफोन में 2.5 गीगाहर्ट्ज का क्‍वाडकोर प्रोसेसर लगा है. फोन में एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्‍टम का इस्‍तेमाल किया गया है. फाइल ट्रांसफर के लिए इस स्‍मार्टफोन में एनएफसी जैसी लेटेस्‍ट टेक्‍नोलॉजी भी दी गई है.
फोन के अन्‍य फीचर:
कैमरा: 13 मेगापिक्‍सल
फ्रंट कैमरा: 2.1 मेगापिक्‍सल
रैम: 3 जीबी
स्‍टोरेज: 16 जीबी, 128 जीबी तक एक्‍सपेंडेबल
बैटरी: 3000 एमएएच
कीमत: करीब 35000 रुपये
Advertisement
Advertisement