scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

पीले रंग में सराबोर राम की नगरी अयोध्या, जानें क्या है महत्व

पीले रंग में सराबोर राम की नगरी अयोध्या, जानें क्या है महत्व
  • 1/11
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर भूमिपूजन की तैयारी जोरों पर चल रही है और इसके लिए पूरे शहर को सजाया जा रहा है. साथ ही धार्मिक नगरी अयोध्या को पीले रंग में रंगा जा रहा है तो भूमिपूजन को लेकर अभी से लड्डू भी बनाए जा रहे हैं. (सभी फोटो- हरीश कांडपाल)
पीले रंग में सराबोर राम की नगरी अयोध्या, जानें क्या है महत्व
  • 2/11
इस पावन असवर के लिए धार्मिक नगरी अयोध्या को पीले रंग में भी तब्दील किया जा रहा है. सड़क के दोनों किनारे मकान, दुकान या कोई भी कंस्ट्रक्शन हो, सब चीज पीले रंग में रंगी जा रही है. शहर को पीले रंग में रंगा जा रहा है और इसका अपना ही अलग धार्मिक महत्व होता है.
पीले रंग में सराबोर राम की नगरी अयोध्या, जानें क्या है महत्व
  • 3/11
धार्मिक अनुष्ठान में पीले रंग का बेहद महत्व है और यही वजह है कि 5 अगस्त को जब अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान होने जा रहा है तो इसे देखते हए घरों को पीले रंग में रंगा जा रहा है.
Advertisement
पीले रंग में सराबोर राम की नगरी अयोध्या, जानें क्या है महत्व
  • 4/11
हिंदू परंपरा की बात की जाए तो पीले रंग का काफी महत्व है. पीले रंग का इस्तेमाल धार्मिक अनुष्ठान, पूजा-पाठ और विद्या के लिए बहुत शुभ माना जाता है. घरों की बाहरी दीवारों पर पीले रंग की पुताई अच्छी मानी जाती है.
पीले रंग में सराबोर राम की नगरी अयोध्या, जानें क्या है महत्व
  • 5/11
हिंदू धर्म में शुभ कार्यों में पीले रंग के वस्त्रों का इस्तेमाल बहुतायत में होता है. मांगलिक कार्यों में पीले रंग की हल्दी इस्तेमाल होती है. जबकि ज्योतिष शास्त्र में माना जाता है कि पीला रंग मन को शांत रखता है और नकारात्मक विचारों को दूर करता है. साथ ही पीला रंग पहनने से गुरु (बृहस्पति) ग्रह को मजबूती मिलती है.
पीले रंग में सराबोर राम की नगरी अयोध्या, जानें क्या है महत्व
  • 6/11
रामलला के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास का भी कहना है कि पीला रंग भगवान विष्णु का प्रिय है इसलिए अयोध्या को पीले रंग से रंगना शहर को ईश्वर के रंग में रंगने जैसा है. उनका कहना है कि आप इसे सिर्फ पीला ना कहें, भगवा हो या गेरुआ, यह सब पीले के ही प्रकार हैं. क्योंकि भगवान विष्णु को पीतांबर कहा गया है इसलिए अयोध्या को पीला किया जाना, इसे ईश्वर के रंग में सराबोर करने के समान है. भगवान राम का वस्त्र प्रतिदिन रंगों के हिसाब से बदला जाता है, लेकिन पीले रंग का एक वस्त्र हमेशा से भगवान राम के गले में होता है.
पीले रंग में सराबोर राम की नगरी अयोध्या, जानें क्या है महत्व
  • 7/11
दूसरी ओर, अयोध्या के जिलाधिकारी अनुज झा ने अयोध्या शहर को पीला रंगने के पीछे धार्मिक या पौराणिक वजह की जगह इसे सुंदरता और प्रशासनिक कारण से जोड़ा. जिलाधिकारी झा ने कहा कि पीला रंग किसी खास वजह से पसंद नहीं किया गया, बल्कि दिखने में सबसे सुंदर लगे, इसलिए इस रंग को चुना गया. उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासनिक तौर पर मंदिर के आसपास का इलाका ‘येलो ज़ोन’ कहा जाता है.
पीले रंग में सराबोर राम की नगरी अयोध्या, जानें क्या है महत्व
  • 8/11
यही नहीं 5 अगस्त को भूमिपूजन के दिन अयोध्या में लड्डू वितरित किए जाएंगे. मनीराम दास छावनी में लड्डू बनाए जा रहे हैं. लड्डू बनाने वालों का दावा है कि यहां पर 1 लाख 11 हजार लड्डू बनाए जाएंगे. (फोटो-एएनआई)
पीले रंग में सराबोर राम की नगरी अयोध्या, जानें क्या है महत्व
  • 9/11
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त में अयोध्या में भूमिपूजन में शामिल होंगे और इस विशेष अवसर पर लोगों में लड्डू वितरित किए जाएंगे. इसके लिए विशेष तरह से तैयारी की गई है और लड्डू को डिब्बे में रखकर प्रदान किया जाएगा. (फोटो-एएनआई)
Advertisement
पीले रंग में सराबोर राम की नगरी अयोध्या, जानें क्या है महत्व
  • 10/11
अयोध्या में भूमिपूजन को लेकर लोगों में खासा उत्साह है और इस अवसर पर लड्डू वितरित करने की तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है. (फोटो-एएनआई)
पीले रंग में सराबोर राम की नगरी अयोध्या, जानें क्या है महत्व
  • 11/11
ऐसा पहली बार है जब अयोध्या के पूरे शहर को गहरे पीले रंग में रंगा जा रहा है. चाहे रिहायशी इलाका हो या फिर धार्मिक इलाका. दुकान और मकान सभी को पीले रंग में रंगा जा रहा है. इसकी खूबसूरत छटा अपने आप में बड़ी निराली नजर आती है.
Advertisement
Advertisement