जोहानिसबर्ग में हुए मिस वर्ल्ड मुकाबले में ज़िब्राल्टर की काइनी एल्डोरिनो के सिर सजा मिस वर्ल्ड का ताज. 23 साल की काइनी क्लर्क की नौकरी करती हैं. भारत के लिए मुकाबले का नतीजा मायूसी भरा रहा. मिस इंडिया पूजा चोपड़ा अंतिम-16 में भी जगह नहीं बना पाईं.