आधुनिक भारत के निर्माण में कई महापुरुषों ने अपना जीवन न्योछावर कर दिया. 70वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आधुनिक भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 26 महान चेहरों के बारे में बता रहे हैं. दिलचस्प यह है कि इनके बारे में 26 दिग्गज लोगों ने लिखा है. इनमें पहला नाम है महात्मा गांधी का.
1. महात्मा गांधी
महात्मा गांधी, गौतम बुद्ध के बाद सबसे महान भारतीय थे. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद 1 अगस्त, 1920 को पहला राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह छेड़कर आजादी के संघर्ष में क्रांतिकारी बदलाव ला दिया. सत्याग्रह में उन्होंने लाखों अशिक्षित किसानों और कुशाग्र बुद्धिजीवियों, सबको इस बात के लिए प्रेरित किया कि वे उनके इस विश्वास का अनुसरण करें कि भयमुक्त तपस्या की वजह से एक साल बाद देश को ब्रिटिश औपनिवेशिक आतंक से या तो आजादी मिल जाएगी या फिर स्वराज. भले ही यह सब उस तेजी से तो मुमकिन न हुआ हो, लेकिन गांधी ने सत्य और अहिंसा में अपने भरोसे को कभी डिगने नहीं दिया. सिखों की लाशों से लदी खून से सनी ट्रेनें अमृतसर स्टेशन पर पहुंचती थीं तो मुसलमानों की लाशों से लदी ट्रेन लाहौर स्टेशन पर. गांधी विलाप करते थे कि ''क्या आजादी मिलने के बाद हम सब वहशी हो गए हैं? यह कितना शर्मनाक है.''
इनके बारे में और पढ़ें...