जाने-माने लेखक सलमान रुश्दी और डायरेक्टर दीपा मेहता बुधवार को नोएडा स्थित आज तक के स्टूडियो में पहुंचे.
सलमान रुश्दी इस समय दीपा मेहता की फिल्म 'मिडनाइट्स चिल्ड्रन' के प्रोमोशनल टूर पर भारत में हैं. यह फिल्म रुश्दी के बुकर प्राइज जीतने वाले नॉवेल पर आधारित है.
सलमान रुश्दी और डायरेक्टर दीपा मेहता आज तक के स्टूडियो में पोज देते हुए.
आज तक स्टूडियो में लेखक सलमान रुश्दी और डायरेक्टर दीपा मेहता.