scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

19 अगस्त 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें

19 अगस्त 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 1/17

भारत के गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष रहमान मलिक से टेलीफोन पर बात की और पाकिस्तान स्थित तत्वों के सोशल

मीडिया का दुरुपयोग करके गलत तस्वीर और कहानियों को फैला कर भारत में साम्प्रदायिक भावना भड़काने के विषय पर चिंता व्यक्त की.

19 अगस्त 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 2/17
पूर्वोत्तर अफवाह मामले पर पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री रहमान मलिक ने भारत से सबूत मांगे.
19 अगस्त 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 3/17

लंदन ओलंपिक में भारत के एक भी स्वर्ण पदक नहीं जीतने को चिंताजनक करार देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा कि राष्ट्रीय नीतियों में स्कूलों और कॉलेजों में खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने वाले प्रावधान को प्रमुखता दिये जाने तथा योग को बढ़ाने देने की जरूरत है जिसे रामदेव लोकप्रिय बना रहे हैं.

Advertisement
19 अगस्त 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 4/17

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सड़क और बिजली जैसी आधारभूत सुविधाओं के विकास को जरूरी बताते हुए राज्य में पीपीपी आधार पर सड़क निर्माण में 50 से 60 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने पर जोर दिया.

19 अगस्त 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 5/17

दिल्ली पुलिस जल्द ही गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में आरोपी हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा और उनकी सहयोगी अरुणा को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी.

19 अगस्त 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 6/17

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके वी.वी.एस. लक्ष्मण के स्थान पर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ को न्यूजीलैंड के साथ खेली जाने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय

टीम में शामिल किया गया है.

19 अगस्त 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 7/17

मुंबई और जम्मू में दिनभर हुई जमकर बारिश हुई. भिवंडी में जहां इमारत गिरी, वहां बाणगंगा और तवी नदी उफान पर पहुंच गई. जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में मकान के ढह जाने से एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत हो गयी.

19 अगस्त 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 8/17

दिल्ली पुलिस ने रविवार को पूर्व विमान परिचारिका गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में आरोपी हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा से पूछताछ शुरू कर दी.  पूछताछ में जोर इस बात पर रहा कि कांडा इस बात का खुलासा करें कि पिछले 10 दिनों से वह कहां था. इसके साथ ही पुलिस कांडा को गुड़गांव स्थित एमडीएलआर कार्यालय भी ले गई.

19 अगस्त 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 9/17

अभिनेत्री और कांग्रेस नेता कुनिका लाल ने महाराष्ट्र के विधायक बलदेव खोसा के बेटे सिद्धार्थ खोसा पर बदसलूकी और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है. कुनिका ने इस मामले की ओशिवारा पोलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, हालांकि सिद्धार्थ खोसा ने इसे कुनिका का पब्लिसिटी स्टंट करार दिया है.

Advertisement
19 अगस्त 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 10/17
गाजियाबाद में सीसीटीवी की मदद से एक मोबाइल चोर दारोगा पकडा गया.  तस्वीरें देखने के बाद एसएसपी ने उसे संस्पेंड कर दिया.
19 अगस्त 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 11/17

मुलायम सिंह यादव ने अगले लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में समाजवादी पार्टी बनने की बात एक बार फिर दोहराई. उन्होंने कहा है कि 2014 लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में न कांग्रेस की सरकार बनेगी और न भाजपा की.

19 अगस्त 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 12/17
नूपुर के मुताबिक जिस तरह कांडा ने गीतिका पर दोबार नौकरी ज्वाइन करने के लिए दबाव बनाया था उसी तरह का दबाव उस पर भी बनाया था. कांडा उसके घर बार-बार फोन करता और दोबार नौकरी ज्वाइन करने के लिए कहता था.
19 अगस्त 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 13/17
असम हिंसा औऱ पलायन पर सोनिया गांधी ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. भारत देश सबका देश है.
19 अगस्त 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 14/17

सरकार ने रामदेव पर शिकंजा कसना शुरू किया. ट्रस्टों के टैक्स को लेकर 3 विभागों ने जांच शुरू की. बाबा रामदेव ने इस पर बोला कि सरकार बदला ले

रही है.

19 अगस्त 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 15/17
सायना नेहवाल को रविवार को सचिन के हाथों कार का उपहार मिला.  मुंबई में एक समारोह में उन्हें बीएमडब्ल्यू की चाभी दी गई.
Advertisement
19 अगस्त 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 16/17

राजस्थान के धौलपुर में सरसों के तेल का एक टैंकर पलट गया. इससे बारह निकले तेल को लेने के लिए आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.  ये लोग वारदात की जगह अपने अपने बर्तन और बाल्टियां लेकर जमा हो गए.

19 अगस्त 2012: तस्वीरों में दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 17/17

भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र की हिंसा और उस क्षेत्र के लोगों के पलायन की घटना से खुफिया तंत्र की विफलता की बात  स्पष्ट हो गई है. यह सरकार की विफलता है.

Advertisement
Advertisement