17 साल की दोस्ती टूट की कगार पर है. बिहार में एनडीए में फूट तय हो चुकी है बस औपचारिक ऐलान बाकी है. बीजेपी और जेडीयू दोनों ही मान चुके हैं कि अब राहें जुदा हो गयी हैं. रविवार को जेडीयू की मीटिंग होगी जिसके बाद 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह अपना फैसला सुना देगी.
बिहार में एनडीए पर छाए संकट के बादलों को छांटने का प्रयास करते हुए
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उनकी पार्टी गठबंधन को बनाए रखना
चाहती है. शनिवार को बिहार में बीजेपी नेताओं से बैठक के बाद रविशंकर प्रसाद ने
संवाददाताओं से बात की. उन्होंने कहा कि बैठक में बिहार के हालातों पर
चर्चा की गई. बैठक में शाहनवाज हुसैन भी मौजूद थे.
बीजेपी और जेडीयू के संबंधों में पड़ी दरार और चौड़ी होती जा रही है. नीतीश
के अड़ियल रुख पर अब बीजेपी के तेवर भी सख्त होते जा रहे हैं. इसीलिए जब
नीतीश कुमार ने बिहार के उप-मुख्यमंत्री को बुलाया तो सुशील मोदी उनसे
मिलने नहीं गए. उधर, जेडीयू की बैठक के लिए पार्टी अध्यक्ष शरद यादव भी
पटना पहुंच गए हैं.
कमरतोड़ महंगाई से जूझ रही आम जनता पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है.
पेट्रोल की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो गया है. बढ़ी हुई
कीमतें आज आधी रात से लागू होंगी.
कांग्रेस भले ही बीजेपी और जेडीयू के गठबंधन की खबर पर टकटकी बांधे बैठी
हो, लेकिन मोदी के नाम पर फिलहाल राहुल गांधी चुप हैं. मीडिया ने जब राहुल
से मोदी-नीतीश पर सवाल किए तो उन्होंने चुप रहना ही बेहतर समझा.
अजय माकन ने आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया जिसके कारण कांग्रेस पार्टी के संगठन और केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना और प्रबल हो गई. यह फेरबदल मंगलवार को होने की संभावना है.
पाकिस्तान के क्वेटा शहर में आतंकवादियों ने महिला विश्वविद्यालय की एक बस
में बम विस्फोट किया और फिर वे उस अस्पताल में घुस गये जहां पीड़ितों का
इलाज चल रहा था. इस घटना में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से
ज्यादा घायल हैं.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप बी के आखिरी लीग मैच में भारत ने अपने
परंपरागत प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया है. भारत ने
ग्रुप स्तर पर अपने तीनों मैच जीते हैं. वह सेमीफाइनल में दूसरी जीत के साथ
ही पहुंच चुका था लेकिन पाकिस्तान को तीनों में मैचों में हार मिली है.
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बारिश से प्रभावित मैच में पाकिस्तान पर आठ विकेट की आसान जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया.