समाजसेवी अन्ना हजारे और उनकी टीम के सदस्यों ने शुक्रवार को अनशन समाप्त करने का निर्णय लिया है.
अन्ना हजारे और टीम अन्ना शुक्रवार को शाम पांच बजे अनशन समाप्त करेंगे. टीम अन्ना ने साथ ही 'राजनीतिक विकल्प' बनाने को लेकर जनता का विचार जानने की बात भी कही.
समाजसेवी अन्ना हजारे ने राजनीतिक विकल्प बनने का प्रस्ताव रखते हुए जनता से कई सवाल किए. अन्ना हजारे ने पूछा कि जो देश से प्यार करते हैं और समाज की सेवा करना चाहते हैं, केवल वे ही निर्वाचित हों, ऐसे उम्मीदवारों के चयन के लिए क्या मापदंड होना चाहिए?
पटना में अन्ना टीम और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प, धरना देने की कोशिश को लेकर हुई नोक-झोंक.
केंद्रीय गृह सचिव आर. के. सिंह ने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र के पुणे में कम तीव्रता के सिलसिलेवार विस्फोट सुनियोजित एवं समन्वित हमला था. इस दिशा में जांच प्रगति पर है.
आर. के. सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) के जांचकर्ता गुरुवार सुबह मौके पर पहुंचे. उन्होंने दो बगैर फटे देसी बम (आईईडी) का निरीक्षण किया.
आर. के. सिंह ने कहा, 'सभी आईईडी में तीन डेटोनेटर हैं. जांच जारी है. हमने इस दिशा में प्रगति की है.'
भारत की स्टार खिलाड़ी सायना नेहवाल ने लंदन ओलम्पिक की बैडमिंटन प्रतियोगिता के महिला एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर इतिहास रच दिया है.
रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं ने जम्मू में जवानों की कलाइयों पर राखियां बांधी.
रक्षाबंधन के मौके पर तरह-तरह की लाजवाब राखियां देखी गईं. इंदौर में 4 फुट की राखी काफी चर्चा में रही.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे ब्लास्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए देशवासियों से सतर्क रहने की अपील की है, साथ ही उन्होंने इस ब्लास्ट पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों भी लिया.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बृहस्पतिवार को 9 नए चेहरों को अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया, जबकि 5 मंत्रियों की विदाई कर दी.
दिल्ली में जब्त हुए लाखों के नकली नोट, बंगाल से लाकर राजधानी के बाजारों में खपाने का था इरादा.