scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

31 जुलाई 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें | पढ़ें

31 जुलाई 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें |
  • 1/12
सरकार के खिलाफ अपने तेवर कड़े करते हुए अन्ना हजारे ने अनशन खत्म करने के लिए सरकार के साथ या यहां तक कि प्रधानमंत्री के साथ किसी तरह की बातचीत से इनकार किया है और कहा है कि वह पद्म भूषण सम्मान वापस करने के लिए भी तैयार हैं.
31 जुलाई 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें |
  • 2/12
सुशील कुमार शिंदे देश के नए गृहमंत्री होंगे. वहीं पी चिदंबरम एक बार फिर वित्त मंत्रालय का प्रभार संभालेंगे.
31 जुलाई 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें |
  • 3/12
फिल्‍म अभिनेता रणबीर शौरी आज जंतर मंतर पहुंचे. शौरी लोकपाल के समर्थन में आज दिल्‍ली आए थे.
Advertisement
31 जुलाई 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें |
  • 4/12
राजेश खन्ना की जिंदगी खुली किताब की तरह थी, फिर भला उनके वारिस का नाम कितने दिन रहस्यों में रहता. लोगों को लग रहा था कि शायद काका की तेरहवीं के बाद उनके वारिस के नाम से पर्दा हटेगा, लेकिन ये खबर तेरहवीं से पहले ही आ गई कि राजेश खन्ना ने अपनी मौत से पहले ही अपनी बेटियों के नाम कर दी अपनी सारी जायदाद.
31 जुलाई 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें |
  • 5/12

सोमवार रात जंतर-मंतर पर टीम अन्ना के वरिष्ठ सदस्य शांति भूषण के बयान के बाद मीडिया कर्मियों के साथ बदसलूकी की गई. टीम अन्ना के ही एक और सदस्य कुमार विश्वास ने खुद को शांति भूषण के बयान से अलग करते हुए कहा कि वे इस बयान का विरोध दर्ज करा चुके हैं. विश्वास ने कहा कि शांति भूषण के बयान की टाइमिंग गलत थी लेकिन उन्होंने जो सवाल खड़े किए उनपर विचार अवश्य किया जाना चाहिए.

31 जुलाई 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें |
  • 6/12
चौथे वनडे में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर ना सिर्फ शानदार जीत दर्ज की बल्कि 5 मैचों की श्रृंखला पर 3-1 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली. भारत की जीत के नायक रहे विराट कोहली जिन्‍होंने ने केवल 119 गेंदों में शानदार 128 रन बनाए और भारत की जीत सुनिश्चित कर दी.
31 जुलाई 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें |
  • 7/12
सुरेश रैना ने भी कोहली का बखूबी साथ दिया. रैना ने भी नाबाद अर्द्धशतकी पारी खेली.
31 जुलाई 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें |
  • 8/12
उत्तरी, पूर्वी और उत्तरी पूर्वी ग्रिड में खराबी आने से देश के 21 राज्यों में बिजली गुल हो गई जिससे करोड़ों लोग प्रभावित हुए.
31 जुलाई 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें |
  • 9/12

दिल्ली में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिला. दिल्ली में मेट्रो सेवाएं ठप हो गई. दिल्ली में कई मेट्रो ट्रेनें सुरंग में फंसी रही.

Advertisement
31 जुलाई 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें |
  • 10/12
31 जुलाई 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें |
  • 11/12
बाबा रामदेव व गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के एक मंच पर आने पर सवाल उठाने वाली टीम अन्‍ना पर अब रामदेव ने सवाल दागा है. रामदेव ने बिना किसी का नाम लिए कहा है कि इस सवाल का कोई आधार नहीं है. साथ ही रामदेव ने कहा कि किसी भी आंदोलन के सफल होने के लिए जनता की भागीदारी जरूरी है.
31 जुलाई 2012: तस्वीरों में दिनभर की अहम खबरें |
  • 12/12
रामलीला मैदान में यहां योग गुरु बाबा रामदेव के विरोध प्रदर्शनों के लिए लगाए गए एक टैंट का कुछ हिस्सा मंगलवार सुबह बारिश के कारण गिर गया, जिससे 4 मजदूर घायल हो गए.
Advertisement
Advertisement