आज आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. भारत ही नहीं दुनियाभर में योग दिवस की धूम है. पीएम मोदी के साथ देश के अलग-अलग हिस्सों में ऐतिहासिक और सांस्कृति महत्व के 75 ठिकानों पर मोदी सरकार के 75 मंत्रियों ने भी योग किया. तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी योग किया. कोरोना की वजह से दो साल में पहला मौका है जब सामूहिक रूप से योग किया जा रहा है. इसके अलावा योग गुरु बाबा रामदेव ने भी हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में लोगों के साथ योग किया. देखें
International Day of Yoga has been celebrated every year on June 21 since 2015. Today, PM Modi is leading the nation in the celebrations from Mysuru, Karnataka. Also, Ramdev performed yoga at Patanjali Yogpeeth in Haridwar. Watch video.