Meerut में एक पोलियोग्रस्त भिखारी से Mandir के बाहर चर्चा हुई. इस भिखारी ने हमें बताया कि उसे मंदिर के बाहर तरह तरह का खाना मिलता है, इस शख्स का नाम हरि सिंह है, लेकिन हरि की Life काफी संघर्ष भरी रही है, उसने हमें भावुक कर देने वाली कई बातें बताई साथ ही बताया कि वो सरकार से क्या चाहता है. सुनिए