कभी आपने सोचा कि धर्म और जाति से जुड़े स्टीकर क्यों गाड़ी पर कुछ लोग लगवाते हैं? शायद इसलिए ताकि जाति का प्रदर्शन करके सत्ता से अपनी करीबी दिखाने की कोशिश हो. किसी खास जाति बाहुल्य इलाके में उसी जाति के लोग अपनी कास्ट का स्टीकर लगाकर वर्चस्व सड़क पर दिखाना चाहते हैं. जाति या पेशे का स्टीकर लगाकर कानून तोड़ बचना चाहते हैं. एक वजह ये भी है कि लोगों को कानून के बारे में भी नहीं पता है.
Have you ever wondered why some people put stickers related to religion and caste on their vehicles? Watch this video to understand.