पीएफआई का नाम कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में बीजेपी के यूथ विंग के कार्यकर्ता की हत्या में आ रहा है. वहीं कल रात एक मुस्लिम युवक की हत्या कर दी गई. जिसके बाद मंगलुरू में जबरदस्त तनाव है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. फुटेज में चार हमलावर मृतक पर चाकू से हमला करते नजर आ रहे हैं. हमलावरों के चेहरे ढ़के हुए हैं. वहीं स्थिति देखते हुए कर्नाटक पुलिस अलर्ट मोड़ पर है. देखें ये रिपोर्ट.
The name of PFI is coming up in the murder of youth wing worker of BJP in Dakshina Kannada district of Karnataka. At the same time, a Muslim youth was murdered last night. After which there is tremendous tension in Mangaluru.