scorecardresearch
 
Advertisement

Video: जहां से कभी की थी पढ़ाई, वहीं स्कूल ड्रेस में पहुंचे थे General Rawat

Video: जहां से कभी की थी पढ़ाई, वहीं स्कूल ड्रेस में पहुंचे थे General Rawat

जनरल चाहते थे कि देश की सेवा के बाद देश का भविष्य यानी बच्चों की नई पीढ़ी को बेहतर बनाए. उनका प्लान था सेवानिवृत्त होने के बाद एक स्कूल गढ़वाल में और एक स्कूल कुमाऊं में खोले, ठीक वैसे ही जैसे मेयो कॉलेज है. बच्चों से जनरल रावत को बहुत लगाव था, वो अक्सर स्कूली बच्चों से मिलने जाते थे, बच्चों से अपने अनुभव साझा करते. साल 2017 में जनरल बिपिन रावत School Dress पहनकर स्कूल पहुंचे थे. ये वही कैंब्रियन हाल स्कूल हैं, जहां उनकी प्रारंभिक पढाई हुई थी, यानी जब अपने स्कूल गए तो उसी स्कूल ड्रेस में. जनरल रावत बच्चों के लिए बेहतरीन स्कूल खोलना चाहते थे, लेकिन अब ये सपना कभी पूरा नहीं होगा. दरअसल वो चाहते थे कि बच्चों में राष्ट्र प्रेम की भावनाओं पैदा करने की जरूरत हैं, प्रारंभिक शिक्षा से ही बच्चों में राष्ट्र सेवा का भाव होना चाहिए.

The general wanted that after serving the country, the future of the country ie the new generation of children should be better. His plan was to open a school in Garhwal and a school in Kumaon after his retirement, just like Mayo College. General Rawat like children alot, he often used to visit school children. Watch Video.

Advertisement
Advertisement