ट्रंप ने अपने पिछले कार्यकाल में भारत का खुलकर समर्थन किया था. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक जीत से भारत के पड़ोसी देशों की हालत खराब हो सकती है. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में चीन और पाकिस्तान को प्रयोजित आतंकवाद के लिए खूब लताड़ा था. अब एक बार फिर ट्रंप के आने से भारत के पड़ोसी देशों चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश पर भी इसका क्या प्रभाव पड़ेगा?