लोग बैंक लोन के लंबे पेपरवर्क से बचने के लिए Mobile Apps के जरिये लोन ले रहे हैं. ये ऐसी एप्स हैं जिनसे लोन तो फटाफट मिल जाता है लेकिन Instant Loan का ये लालच बाद में बहुत महंगा पड़ता है. ब्याज़ की दरें और वसूली की शर्तें ऐसी होती हैं कि एक तरफ कर्ज़ चढ़ता चला जाता है और दूसरी तरफ वसूली इस तरह होती है कि इज्जत भी गंवानी पड़ सकती है. दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे ही Loan App Racket का खुलासा किया है जो लोगों को तुरंत लोन का लालच देता था. देखें ये वीडियो.
Delhi Police busted a multi-crore Chinese loan application fraud and extortion racket and arrested four people, including the mastermind behind the scam. Watch this video to know more.