पंजाब के फिरोज़पुर में पीएम मोदी की सुरक्षा में जो सेंधमारी हुई, इसके बाद जो सबसे पहले उनकी सुरक्षा में खड़े दिखे वो थे SPG कमांडो. 5 जनवरी को जब PM मोदी की सुरक्षा में चूक हुई. तब ब्लैक सूट में नजर आ रहे इन Commandos ने पुल पर एक अभेद किला बना दिया. ये Special Protection Group के Commandos होते हैं. भारत में हर किसी को ये सुरक्षा नहीं मिल सकती. क्या हैं इनसे जुड़े नियम और ये किनके आदेशों का पालन करते हैं. आखिर क्या है SPG एक्ट जो इस ग्रुप को ख़ास बनाता है. बताएंगे इस वीडियो में.