बंगाल की सियासत में आज एम फैक्टर हावी है. जहां एक ओर प्रधानमंत्री मोदी कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. तो दूसरी ओर ममता बनर्जी सिलीगुड़ी में रोड शो कर हुंकार भर रही हैं. आज तीसरे एम का भी बंगाल की राजनीति में इंट्री हो गई है. दरअसल मिथुन चक्रवती ने बीजेपी की सदस्यता ले ली है. उनको लेकर कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि वह बीजेपी ज्वाइन करेंगे. वैसे मिथुन ने अभी तक चुनाव लड़ने को लेकर अपना पत्ता नहीं खोला है. सूत्रों के अनुसार मिथुन चुनाव लड़ने के बजाय पार्टी के लिए प्रचार करना चाहते हैं. देखें वीडियो.