रेलवे से कन्फर्म टिकट मिलना यात्रियों के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है, चाहे बुकिंग महीनों पहले हो या तत्काल में. इसी संदर्भ में, 'ब्लैक एंड व्हाइट' शो में यह सवाल उठाया गया कि, 'आखिर जब देश में बुलेट ट्रेन, एडवांस ट्रेन की बातें हो रही हैं तो फिर एक आम आदमी को रेलवे का कन्फर्म टिकट क्यों नहीं मिल पाता?'