राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी है. मध्य प्रदेश में उत्तरी भारत से आ रही सर्द हवाओं के चलते हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. आलम यह है कि राज्य के पचमढ़ी में पारा माइनस में चला गया है. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने जो चेतावनी जारी की है, उसके मुताबिक अगले 2 दिनों तक भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, ग्वालियर और चंबल संभाग में कहीं-कहीं तीव्र शीतलहर के साथ-साथ अनेक स्थानों पर तीव्र शीतलहर चलने का ऑरेंज अलर्ट है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The Met department has issued three orange alerts warning of cold to severe cold waves and cold days in Madhya Pradesh where minimum temperatures dipped in the last three days due to chilly wind from north India. Watch the video for more information.