अभी कुछ दिनों से मौसम सुहाना सा था. मई वाली गर्मी महसूस नहीं हो रहा था, लेकिन जून आते हैं अब एक बार फिर से गर्मी का रूप दिखने वाला है. सूरज के तेवर फिर से तल्ख होंगे. लू के थपेड़े फिर से परेशान करेंगे. 8 जून को दिल्ली समेत राजस्थान और उत्तर प्रदेश में गर्मी ने जबरदस्त सताया, दिल्ली के कई इलाकों में तापमान में अचानक से बढ़ोतरी हुई.