आज तक के कार्यक्रम 'खबरदार' के लगातार प्रयासों के बाद उत्तर प्रदेश में पांच साल से अटकी मुख्य सेविका भर्ती प्रक्रिया आखिरकार पूरी हो गई है. सरकारी संस्थाओं की नींद टूटी और इस भर्ती का परिणाम जारी हुआ. यह भर्ती 2021 में निकली थी, लेकिन यूपी ट्रिपल एससी द्वारा इसे लटकाया जा रहा था, जिससे चयनित महिलाएं परेशान थीं.