scorecardresearch
 
Advertisement

Kishore Kumar के गाने गाकर छा गया चाय वाला, सोशल मीडिया भी हुआ दीवाना

Kishore Kumar के गाने गाकर छा गया चाय वाला, सोशल मीडिया भी हुआ दीवाना

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक चाय की दुकान दिख रही है, जिसमें चाय वाला किशोर कुमार का गाना 'मैं शायर बदनाम' गाते हुए चाय सर्व कर रहा है. एक पल के लिए ऐसा लगता है कि वीडियो में दिख रहा शख्स किशोर कुमार के गाने पर लिप-सिंक कर रहा है, लेकिन, ऐसा नहीं है. तीन मिनट के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर सराहा जा रहा है. इस वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम पलटन नाग है. सेंट्रल कोलकाता में प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी के पास इनकी चाय की दुकान है. 56 साल के पलटन कुमार किशोर कुमार के बहुत बड़े फैन हैं. देखिए ये Video.

A video of a tea seller singing Kishore Kumar's songs while serving tea has gone viral on social media. For a moment it feels like the man in the video is lip-syncing to Kishore Kumar's song, however, that is not so. The man seen in the video is Paltan Nag who is a resident of North Kolkata. Watch the video.

Advertisement
Advertisement