scorecardresearch
 
Advertisement

Vaccine बर्बादी में टॉप पर Jharkhand! जानें बाकी राज्यों का भी हाल

Vaccine बर्बादी में टॉप पर Jharkhand! जानें बाकी राज्यों का भी हाल

देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर सरकार तरह-तरह की नीति बना रही है. सरकार का प्लान है कि दिसंबर तर देश के हर नागरिक को वैक्सीन लग जाए. लेकिन इस बीच सरकार की ओर से वैक्सीन बर्बादी पर जारी किए गए आंकडे़ चिंता बढ़ा रहे हैं. केंद्र सरकार ने जो आंकड़े जारी किये हैं वो बहुत चौंकाने वाले हैं. वैक्सीन बर्बाद करने वाले राज्यों में सबसे ऊपर झारखंड है, जहां कुल सप्लाई की 37.3 फीसदी वैक्सीन बर्बाद हुई है. वहीं छत्तीसगढ़ में जितनी वैक्सीन सप्लाई हुई थी, उसका 30.2 फीसदी हिस्सा बर्बाद हो चुका है. तमिलनाडु में 15.5 प्रतिशत वैक्सीन बर्बाद हुई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

While vaccine shortage has hampered covid-19 vaccination program in several states, vaccine wastage is as high as 37.3% in Jharkhand (37.3%), 30.2% in Chhattisgarh and 15.5% in Tamil Nadu. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement