चमोली में कुदरत की तबाही के बाद जिंदगी बचाने का मिशन जोरशोर से जारी है. बचाव टीमें सुबह से दूसरी सुरंग को खोलने में जुटी हैं. आपदा में अभी भी 152 लोग लापता हैं, जबकि मलबे से 15 शव निकाले जा चुके हैं, वहीं रेस्क्यू टीमों ने अब तक 15 जिंदगियां बचाई हैं, पहली सुरंग से 12 लोगों को बचाया गया और दूसरी सुरंग में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अभी तक करीब 100 मीटर तक बचाव टीमें पहुंच चुकी है. देखें खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.