Turkey के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. अब एक बार फिर राष्ट्रपति ने यूएन में वहीं अपने पुराने कश्मीर राग को अलापा है... मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन के दौरान एक बार फिर कश्मीर का मुद्दा उठाया. पाकिस्तान का करीबी कहे जाने वाले तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने महासभा परिचर्चा के दौरान कहा, भारत और पाकिस्तान 75 साल पहले अपनी संप्रभुता और आजादी स्थापित करने के बाद भी अब तक एक-दूसरे के बीच शांति और एकजुटता कायम नहीं कर पाए हैं.