दुनियाभर में एक शादी आजकल चर्चा का विषय बनी हुई है, अब आप भी सोचेंगे कि आखिर इस शादी में ऐसा खास क्या है, जिसकी चर्चा सोशल मी़डिया के हर प्लेटफॉर्म पर हो रही है. तो आपको बता दें कि इस शादी में दावा किया जा रहा है कि दुल्हन को उससे ससुराल वालों ने सोने की ईंटों से तोल दिया!