दिल्ली में सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी (AAP) के बाद अब पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार से मांग की है कि मुफ्त राशन योजना को 6 महीने के लिए बढ़ाया जाये. तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत राय ने रविवार को इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी. पीएम मोदी को लिखी गयी चिट्ठी में तृणमूल सांसद ने अपील की है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत गरीबों के लिए शुरू की गयी मुफ्त राशन योजना को अगले 6 महीने के लिए बढ़ाया जाये. ऐसी चर्चा है कि 30 नवंबर के बाद यह योजना बंद हो जायेगी. देखें आजतक संवादाता से खास बातचीत में सांसद सौगत राय ने क्या कहा.