राज्यसभा में "जी राम जी" बिल पारित हो गया है, लेकिन इस पर विरोध थमने का नाम नही ले रहा. विपक्षी सासंद मनरेगा से सहात्मा गांधी का नाम हटाने पर खफा है. संसद परिसर में इस बिल पर टीएमसी ने धरना दिया, तो वही दूसरे विपक्षी दलों ने महात्मा गांधी की तस्वीर लेकर संसद भवन की गेट पर प्रदर्शन किया.