उत्तर प्रदेश की बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और मेरठ के सरधना क्षेत्र से विधायक रहे संगीत सिंह सोम को बांग्लादेश से जान से मारने की धमकी मिली है. उन्हें धमकी भरे कॉल और मैसेज मिल रहे हैं, जिसकी उन्होंने पुलिस में शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. संगीत सिंह सोम ने स्पष्ट किया है कि वे सनातन धर्म के अनुयायियों के अधिकारों की आवाज उठाते रहेंगे और इन धमकियों से वे भयभीत नहीं होंगे.