जासूसी कांड का विवाद लगातार गहराता जा रहा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार ने राहुल गांधी की भी जासूसी करवाई है. कांग्रेस का ये भी आरोप है कि राहुल के पांच स्टाफ की भी जासूसी की गई है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ने देशद्रोह किया है. दरअसल एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इजरायली सॉफ्टवेयर पेगासस की मदद से 300 भारतीयों की जासूसी की गई है. कांग्रेस का आरोप है कि उन्हीं 300 लोगों की लिस्ट में राहुल गांधी का भी नाम है. इस बीच कांग्रेस के आरोंपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के आरोप को स्तरहीन बताया है. आजतक पर बहस के दौरान देखिए सुप्रिया श्रीनेत ने इस इजरायली सॉफ्टवेयर को लेकर क्या दावा किया.
The Pegasus report kicked up a fresh controversy in the country. Several Opposition leaders including Congress accused the government of snooping on journalists and politicians in the country using spyware. During the debate on AajTak, see what Congress leader Supriya Shrinate claimed about this Israeli software Pegasus.