scorecardresearch
 
Advertisement

20 साल बाद भी Taliabn को क्यों मिटा नहीं सका America?

20 साल बाद भी Taliabn को क्यों मिटा नहीं सका America?

आज से 22 साल पहले कंधार कांड की वजह से भारत में तालिबान नाम चर्चा में आया था. तब अमेरिका ने तालिबान के खतरे को अनदेखा किया और इसका नतीजा 9/11 के रूप में सामने आया. इसके बाद अलकायदा को खत्म करने के लिए अमेरिका ने अफगानिस्तान पर हमला किया. लेकिन 20 साल बाद भी अमेरिका उस तालिबान को खत्म नहीं कर सका. अफगानिस्तान में तालिबान के आने का सीधा असर भारत पर होगा. यूं तो भारत तालिबान को मान्यता नहीं देता है. लेकिन बदले हालात में भारत भी कहीं न कहीं किसी रूप में उसके संपर्क में है. तालिबान भी इस बार खुद को एक अलग संगठन के रूप में पेश कर रहा है. लेकिन इतिहास बताता है कि तालिबान पर विश्वास नहीं किया जा सकता. इस वीडियो में हम आपको बताएंगे आखिर तालिबान इतना शक्तिशाली कैसे है? उसका खात्मा करना इतना मुश्किल क्यों है?

Advertisement
Advertisement