महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित हरिहरेश्वर तट पर समुद्र में संदिग्ध नाव मिलने से हड़कंप मच गया. नाव पर AK 47, राइफलें और कुछ जिन्दा कारतूस बरामद किये गए हैं. नाव पर से विस्फोटक भी मिला है. संदिग्ध नाव मिलने के बाद पूरे रायगढ़ जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने हथियारों को जब्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने नाव में हथियार मिलने की पुष्टि भी की है.