सुशांत सुसाइड केस की गुत्थी उलझती जा रही है. सुशांत की मौत को 106 दिन हो गए लेकिन मौत के रहस्य से पर्दा नहीं उठ सका. सीबीआई अब तक यह पता नहीं लगा सकी है कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई है, या उन्होंने आत्महत्या की है. आज तक को एम्स की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट मिली है, जिसमें बताया गया है कि सुशांत के विसरा में जहर नहीं मिला. हालांकि सीबीआई ने ये कहा हो कि हत्या की थ्योरी ही खत्म हो गई है, ऐसा बिलकुल नहीं हैं. सुशांत की मौत के 106 दिन बाद उम्मीद बनी है कि सच से परदा उठेगा. मौत की मिस्ट्री खुलेगी. हत्या या आत्महत्या का सस्पेंस खत्म होगा. देखिए खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.