क्रिकेटर सुरेश रैना ईडी दफ्तर पहुंचे हैं. उनसे वन एक्स बेट ऐप मामले में पूछताछ की जा रही है. ईडी का कहना है कि सुरेश रैना को 11 बजे का वक्त दिया गया था. यह भी बताया गया कि सुरेश रैना को पहले भी इस मामले में बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं आए थे. ईडी का साफ तौर पर कहना है कि वन एक्स बेट मामले में जो पैसे गलत तरीके से कम आए थे उस पैसे का एक हिस्सा सुरेश रैना को भी मिला था.