सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों और मवेशियों को लेकर एक बड़ा फैसला सुनाया है, जिससे देश में नई बहस छिड़ गई है. अदालत ने अपने आदेश में कहा है कि 'अब से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह सुनिश्चित करना होगा कि स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थानों पर कोई आवारा कुत्ता न रहे.' इस फैसले के तहत स्थानीय प्रशासन को इन कुत्तों को पकड़कर डॉग शेल्टर्स में भेजने की जिम्मेदारी दी गई है और नसबंदी के बाद उन्हें उसी स्थान पर वापस नहीं छोड़ा जाएगा.