What is the value of a tree? किसी tree की value तय करने का आधार क्या है? इन सवालों का जवाब जानने के लिए Supreme Court ने कुछ वक्त पहले एक कमेटी का गठन किया था, जिसकी report अब सामने आ गई है. Supreme Court द्वारा गठित कमेटी के मुताबिक, किसी भी एक Tree की कीमत 74 हजार 500 रुपये per year हो सकती है और हर साल बीतने के साथ ही उसकी कीमत में ये राशि जुड़ जाती है.