ज्यादातर इतिहास की किताबों में यही बताया जाता है कि, भारत की पहली अस्थायी सरकार का गठन आज़ादी से 347 दिन पहले 2 सितम्बर 1946 को हुआ था. और पंडित जवाहर लाल नेहरू इस सरकार में प्रधानमंत्री थे. लेकिन आज़ादी से चार साल पहले आज ही के दिन वर्ष 1943 में भारत की पहली निर्वासित सरकार बनाई गई थी. और इस सरकार का गठन नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने सिंगापुर में खुद किया था. देखें क्या है पूरी कहानी.
On 21 October, 1943 Netaji Subhash Chandra Bose announced the formation of the ‘Arzi Hukumat-e-Azad Hind’ or the provincial government of free India in Singapore and declared war on the British Empire. Known details.