आज ही के दिन वर्ष1966 में हरियाणा राज्य की स्थापना हुई थी. हरियाणा की भूमि को वीर और परिश्रमी लोगों की भूमि कहा जाता है. और 1956 में आज ही के दिन 'राज्य पुनर्गठन अधिनियम' यानि 'The States Reorganisation Act' को लागू किया गया था. इस अधिनियम के तहत भारत की आजादी के बाद पहली बार राज्यों की सीमाओं में बड़ा बदलाव किया गया था. इस फैसले से आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और केरल जैसे राज्यों का पुनर्गठन हुआ था और अंडमान निकोबार द्वीप समूह, दिल्ली, मणिपुर, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश और लक्षद्वीप को केन्द्र शासित प्रदेश का दर्जा मिला था. सुधीर चौधरी बता रहे हैं आज का इतिहास.
World history is inscribed with great events on November 1. Haryana formed and emerged as a separate State on November 1, 1966. Watch the video for more information.