Agnipath Scheme: भारतीय सेना में शामिल होने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए मंगलवार को मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. अग्निपथ भर्ती योजना के तहत, भर्ती होने वाले युवा चार साल की अवधि के लिए सेना में शामिल होंगे और देश सेवा करेंगे. लेकिन विपक्ष ने इस योजना को लेकर सवाल उठा दिए हैं. वहीं, रक्षा विभाग से जुड़े कुछ लोगों और विशेषज्ञों ने भी इसे लेकर शंका जाहिर की है. आजतक के कार्यक्रम दंगल में इस योजना को लेकर खुलकर चर्चा की गई, इस दौरान ये सवाल भी उठा कि क्या 4 साल की सेवा के बाद युवा फिर बेरोजगार हो जाएंगे? इस पर बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने सरकार के फैसले का बचाव किया. क्या थे सुधांशु त्रिवेदी का तर्क, जानने के लिए देखें ये वीडियो.