उपराष्ट्रपति के अचानक इस्तीफे से देश की सियासत में हलचल मच गई है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि चुनाव आयोग जल्द अगले उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू करेगा. हालांकि आयोग की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा इस्तीफा की आधिकारिक अधिसूचना जारी करने के साथ ही उनके उत्तराधिकारी के चुनाव की प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है.