scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना संक्रमण का खतरा किन ब्लड ग्रुप वालों को ज्यादा? देखें क्या कहती है रिसर्च

कोरोना संक्रमण का खतरा किन ब्लड ग्रुप वालों को ज्यादा? देखें क्या कहती है रिसर्च

कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रोन की दहशत के बीच दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल ने ब्लड ग्रुप और कोरोना के खतरे को लेकर नई जानकारियां दी हैं. गंगाराम अस्पताल ने 8 अप्रैल 2020 से 4 अक्टूबर 2020 के बीच अस्पताल में भर्ती हुए 2,586 कोविड पॉज़िटिव मरीज़ों पर रिसर्च किया और इससे जो निष्कर्ष निकले वो मेडिकल जर्नल Frontiers in Cellular and Infection Microbiology के नवंबर 2021 के संस्करण में प्रकाशित किए गए. इससे इस रिसर्च की प्रमाणिकता बढ़ जाती है. ब्लड ग्रुप और कोरोना के खतरे के बीच कोई संबंध होता है या नहीं. ये अब तक पूरी तरह साबित तो नहीं हुआ है लेकिन इस रिसर्च से कुछ चौंकाने वाली बातें निकलकर सामने आई हैं. देखें

According to a new study conducted by doctors at a Delhi hospital, people having blood group of A, B and those with Rh factor positive are "more susceptible to COVID-19 infection" compared to those having O or AB group and Rh negative.

Advertisement
Advertisement