scorecardresearch
 
Advertisement

आज दिखने वाला है Strawberry Moon, जानिए इसके पीछे का रहस्य

आज दिखने वाला है Strawberry Moon, जानिए इसके पीछे का रहस्य

24 जून 2021 यानी गुरुवार को ऐसा चांद निकलने वाला है, जिसके कई नाम है. लेकिन इसे आमतौर पर स्ट्रॉबेरी मून कहते हैं. यह आंशिक रूप से सुपरमून भी है. चांद का लाल दिखना एक सामान्य खगोलीय घटना है. लेकिन आज की रात दिखने वाले रेड मून का इंतजार खगोलविद भी कर रहे हैं और ज्योतिषी भी. लेकिन क्या आपको पता है कि स्ट्राबेरी मून को हनी मून भी कहते हैं? जानिए स्ट्राबेरी मून के ऐसे ही कुछ दिलचस्प रहस्य.

Advertisement
Advertisement